PATNA : बिहटा की सुनसान गलियों में जब सन्नाटा पसरा हुआ था, तभी पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात महाकाल गैंग के ठिकानों पर धावा बोल दिया। गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट (DIU), बिहटा थानाध्यक्ष और IIT अम्हारा थानाध्यक्ष की विशेष टीम ने घोड़ाटाप इलाके में छापेमारी की।
इस दौरान गैंग के दो सक्रिय सदस्य हरेराम सिंह और विनीत कुमार को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से तीन राइफल, एक रिवॉल्वर, 340 जिंदा कारतूस, पांच लाख रुपये नकद, तीन बट कवर और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस गैंग का सरगना कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी कलाकार अभिषेक सिंह है, जो सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपने वीडियो वायरल कर रहा था। यह गैंग सोशल मीडिया के जरिए इलाके में दहशत फैलाने के साथ-साथ अपने नेटवर्क को भी मजबूत कर रहा था।
सूत्रों के मुताबिक महाकाल गैंग का नेटवर्क बिहटा, मनेर और भोजपुर इलाके तक फैला हुआ है और इसमें करीब 10-15 सदस्य सक्रिय हैं। पकड़े गए आरोपी विनीत कुमार पहले भी रंगदारी और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है, जबकि हरेराम सिंह का आपराधिक इतिहास हत्या के मामले से जुड़ा हुआ है। फरार सदस्यों में सोनू कुमार, सुमीत कुमार, निरंजन कुमार और अभिषेक कुमार के नाम सामने आए हैं, बताया जा रहा है कि जुलाई महीने में सोनू और सुमीत को 80 कारतूस के साथ पकड़ा गया था।
महाकाल गैंग थोक में अवैध हथियार और कारतूस मंगवाकर उन्हें छोटे अपराधियों को बेचता था, इसके जरिए क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही थी। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डालकर यह गैंग न केवल आतंक फैलाता था, बल्कि नए लोगों को जोड़ने और अपना प्रभाव बढ़ाने का काम भी करता था। सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए विशेष सेल का गठन किया गया है, जो ऐसे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखेगा और तुरंत कार्रवाई करेगा।
बिहटा क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी और गैंग के नेटवर्क को तोड़ना पटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। इस कार्रवाई को इलाके में कानून-व्यवस्था बहाल करने की दिशा में एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अब गैंग की हथियार सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की योजना पर काम कर रही है।