RANCHI : राजधानी के प्रतिष्ठित रेडिसन ब्लू होटल में अवैध तरीके से जुए का अड्डा चलाए जाने का मामला सामने आया है। गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल के दो कमरों में छापेमारी की, जहां से 10 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व सिटी एसपी ने किया।
पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से 3 लाख 5 हजार रुपये नकद, 14 मोबाइल फोन, 20 पैकेट ताश के पत्ते, 2 स्पाई कैमरा, 3 ब्लूटूथ डिवाइस और 4 एलसीडी टीवी बरामद किए गए हैं, जो जुए में इस्तेमाल हो रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवव्रत कुमार बेरा, विशाल सिंह, संदीप घोष, मनोज कुमार पंडित, शंभु शंकर सिंह, हेमंत कुमार सिंह, दीप तिवारी, प्रशांत गुप्ता, सैनिक कुमार महतो और प्रशांत कुमार महतो के रूप में हुई है।
इस कार्रवाई के बाद होटल प्रबंधन ने भी सख्त रुख अपनाते हुए अपने सिक्योरिटी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। होटल प्रशासन का कहना है कि वह किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह जुए का अड्डा कब से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य होटलों और प्रतिष्ठानों में भी हड़कंप मच गया है।