SITAMARHI : भाजपा के फायरब्रांड नेता एवं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम स्थित माता सीता के मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने भगवान श्रीराम और माता सीता की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान मन्दिर परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि आगामी 8 अगस्त को माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मंदिर राष्ट्र की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बनेगा और श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल होगा।

कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस पार्टी ने वर्षों तक राम मंदिर के अस्तित्व को नकारा, रामसेतु को नहीं माना और तुष्टिकरण की राजनीति की वही आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली दे रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की गालियों से प्रधानमंत्री मोदी और भी अधिक मजबूत होकर उभरेंगे। गिरिराज सिंह ने दावा किया कि जनता का विश्वास अब राष्ट्रवाद और सनातन संस्कृति के साथ खड़ा है।