RANCHI : झारखंड हाईकोर्ट ने टेंडर कमीशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे आज सुनाया गया। आलमगीर आलम पिछले साल 15 मई से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में हैं, इस मामले में उनके खिलाफ भारी वित्तीय अनियमितताओं और काले धन को सफेद करने के आरोप लगे हैं।
बता दें कि यह मामला झारखंड में हुए बहुचर्चित टेंडर कमीशन घोटाले से जुड़ा है, जिसमें सरकारी ठेकों में कथित रूप से भारी घोटाला कर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की गई थी। ईडी की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं, जिसके आधार पर आलम की गिरफ्तारी हुई थी।