रांची: डीबडीह स्थित महिंद्रा नेक्स्जेन और टाटा मोटर्स शोरूम सील, नक्शा उल्लंघन और जमीन धोखाधड़ी का आरोप

Share

RANCHI : नगर निगम ने डीबडीह स्थित महिंद्रा नेक्स्जेन और टाटा मोटर्स के शोरूम को सील कर दिया। यह कार्रवाई अपर नगर आयुक्त संजय कुमार के निर्देश पर की गई। निगम के अनुसार शोरूम का संचालन जिस भवन में हो रहा था, वह भवन नक्शा नियमों का उल्लंघन कर बनाया गया था। भवन का नक्शा जी+5 (बेसमेंट सहित) के लिए पास किया गया था, जिसमें ग्राउंड और प्रथम तल्ला पर दुकान चलाने की स्वीकृति थी। इसके बावजूद भवन में अवैध रूप से शोरूम संचालित किया जा रहा था। निगम ने यह भी बताया कि भवन का एक्यूपेंसी सर्टिफिकेट नहीं लिया गया था और न ही अग्निशमन विभाग से अनिवार्य NOC प्राप्त की गई थी, इससे सुरक्षा मानकों का भी उल्लंघन हुआ है।

जमीन धोखाधड़ी का भी आरोप, डोरंडा थाने में एफआईआर दर्ज

उधर इस शोरूम से जुड़ी जमीन को लेकर धोखाधड़ी का मामला भी सामने आया है, पीड़िता प्रभु संध्या तिर्की ने डोरंडा थाना में मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी में उन्होंने नेक्स्जेन शोरूम के निदेशक विनय कुमार सिंह के अलावा प्रभावती नूर तिग्गा, रोशा करकेट्टा, दीपक कुमार, विदेश रतन तिग्गा, बिल्डर मंजूल करकेट्टा और जेम्स रतन तिग्गा को नामजद किया है।

प्रभु संध्या तिर्की का आरोप है कि उनकी 1.30 एकड़ खतियानी जमीन को प्रभावती नूर तिग्गा ने धोखे से रजिस्ट्री करा ली और बाद में विनय कुमार सिंह के साथ मिलकर उस पर अवैध रूप से शोरूम संचालन शुरू कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जब जमीन वापस करने की बात की जाती है, तो उन्हें धमकाया जाता है। पीड़िता ने यह आशंका भी जताई है कि विनय सिंह उनकी हत्या करवा सकते हैं। नगर निगम व पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है, जमीन विवाद और नक्शा उल्लंघन दोनों मामलों की पड़ताल जारी है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930