PATNA : राजधानी पटना के लिए शाम इतिहास रचने वाला साबित हुआ, पहली बार पटना मेट्रो ट्रेन को एलिवेटेड ट्रैक पर सफलतापूर्वक दौड़ाया गया। अब तक डिपो परिसर तक सीमित ट्रायल को शहर के 4.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रूट पर विस्तार दिया गया है जैसे ही मेट्रो रैक डिपो से निकली और आईएसबीटी, जीरो माइल होते हुए भूतनाथ तक पहुँची, पटना वासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई।सड़कों से गुजर रहे लोग मेट्रो की पहली झलक को कैमरे में कैद करते नजर आए, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर चेहरा उत्साह से भरा हुआ दिखा। लोगों ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि अब पटना भी मेट्रो शहरों की कतार में शामिल होने जा रहा है।
इस ऐतिहासिक पल से पहले पूरी धार्मिक परंपरा के साथ पूजा-अर्चना की गई, पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़ा गया और शुभ मुहूर्त में मेट्रो को एलिवेटेड ट्रैक पर उतारा गया। जैसे ही नारियल फूटा, जयकारों के बीच मेट्रो की रैक ट्रैक पर रवाना हो गई। इस ट्रायल रन के दौरान एक्सपर्ट्स की एक टीम ने ट्रेन की स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम, पावर सप्लाई, और सुरक्षा उपकरणों की गहन जांच की। अधिकारियों के मुताबिक ट्रायल पूरी तरह सफल रहा और आने वाले दिनों में यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी, किसी भी तकनीकी खामी को मौके पर ही दूर करने की व्यवस्था की गई है।
सूत्रों के अनुसार पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा सकता है, इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मेट्रो की शुरुआत से न सिर्फ ट्रैफिक दबाव कम होगा, बल्कि लोगों को एक सुरक्षित, तेज और सुविधाजनक यातायात विकल्प मिलेगा। इस बार मेट्रो का ट्रायल डिपो से शुरू होकर आईएसबीटी, जीरो माइल होते हुए भूतनाथ तक किया गया फिर वहीं से वापस डिपो तक लाया गया। कुल मिलाकर 4.5 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड ट्रैक पर यह पहला ट्रायल सफल रहा।