DESK : झारखंड के साहिबगंज जिले में सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब पत्थरों से लदी मालगाड़ी की 18 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। यह हादसा मालदा रेल मंडल के अंतर्गत बरहरवा रेलवे लोडिंग पॉइंट पर हुआ, गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी में भारी मात्रा में पत्थर लदे हुए थे, ट्रेन जैसे ही बरहरवा रेलवे यार्ड से आगे बढ़ी तभी अचानक उसकी कई बोगियां ट्रैक से उतर गईं और पलट गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते स्थानीय प्रशासन और रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है, ट्रैक को क्लियर करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और रेल यातायात को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, प्रथम दृष्टया तकनीकी खामी या ओवरलोडिंग को कारण माना जा रहा है लेकिन विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।