दानापुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Share

PATNA : दानापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र निवासी सुधांशु कुमार सिंह और लाडले मुख्तार के रूप में की गई है, दोनों बेहद शातिर तरीके से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। यह गिरोह पटना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करता था, चोरी की गई बाइकों को पटना AIIMS जैसे बड़े परिसरों की पार्किंग में छिपाकर रखा जाता था जिससे पुलिस या आम जनता को कोई शक न हो। जब नेपाल में खरीदार से डील फाइनल हो जाती थी, तब इन गाड़ियों को तस्करी के जरिए नेपाल भेज दिया जाता था।

दानापुर थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड़ से 20 जुलाई को चोरी गई बाइक की जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया था। तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने दोनों चोरों को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने कई बाइक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 4 मोटरसाइकिल, 2 मास्टर की, 2 मोबाइल फोन, 1 चाभियों का गुच्छा, 1 बाइक की चाभी, 4 सिकड़ (जंजीर) और 4 ताले बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी मास्टर चाबी की मदद से महज कुछ ही मिनटों में बाइक का लॉक तोड़ देते थे और मौके से फरार हो जाते थे।

सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के संबंध शराब तस्करों से भी हैं, चोरी की गई बाइक को शराब माफियाओं को शराब ढुलाई के लिए बेच दिया जाता था जिससे अवैध शराब की सप्लाई में आसानी हो सके। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सुधांशु कुमार सिंह पर पहले से ही कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसकी गिरफ्तारी से कई पुराने केस भी सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031