हजारीबाग। हजारीबाग जिले के लोहरसिंघना थाना क्षेत्र अंतर्गत इन्द्रपुरी चौक के पास 01 जनवरी को हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगी तलवार और बेसबॉल बैट भी बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 01 जनवरी 2026 की रात कोलघट्टी क्षेत्र में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपितों ने इन्द्रपुरी चौक के पास सूरज कुमार राणा की तलवार एवं अन्य हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस घटना में कुलदीप सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले को लेकर मृतक की पत्नी काजल कुमारी ने लोहरसिंघना थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने दिल्ली, नोएडा, रांची सहित कई स्थानों पर लगातार छापेमारी की। इसी क्रम में 10 जनवरी 2026 को पुलिस ने नोएडा सेक्टर-126 से तीन अभियुक्त राहुल कुमार, रोशन कुमार और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया।
गिरफ्त में आए आरोपितों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बड़कागांव थाना क्षेत्र से अन्य चार अभियुक्त सोनू कुमार, राहुल उर्फ लोलो, अमन कुमार उर्फ रोहन और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा इस कांड में शामिल एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल कुमार यादव, रोशन यादव, दीपक यादव उर्फ दीपक कुमार, सोनू कुमार उर्फ सोनू साह, राहुल कुमार उर्फ लोलो, अमन कुमार उर्फ रोहन और मुकेश कुमार यादव शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त खून लगी तलवार और बेसबॉल बैट बरामद की गई है। सभी अभियुक्तों को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।





