झारखंड में मॉनसून का कहर जारी: 24 अगस्त तक भारी बारिश और तेज़ आंधी का अलर्ट, कई ज़िले जलमग्न

Share

RANCHI : बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम और सक्रिय मॉनसून ट्रफ के चलते झारखंड के कई ज़िलों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून ट्रफ इस समय समुद्र तल से लगभग 1.5 किमी ऊपर तक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिज़ाज बिगड़ा हुआ है।

धनबाद, रांची, बोकारो, जामताड़ा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, कोडरमा, हजारीबाग सहित कई ज़िलों में भारी बारिश और तेज़ आंधी की चेतावनी जारी की गई है। कुछ इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है, इसके साथ ही आसमानी बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है, जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

धनबाद, रांची और खूंटी में गरज के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। दिनभर की तेज बारिश ने शहरों की रफ्तार रोक दी। लोग जहां थे वहीं रुक गए कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है और निचले क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 अगस्त तक राज्य में इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है। चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ ज़िलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले 24 घंटे में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930