DHANBAD : भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू धनबाद स्थित IIT ISM के शताब्दी वर्ष एवं 45वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस विशेष अवसर पर झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति रांची से दुर्गापुर एयरपोर्ट आएंगी, जहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से वे बरवाअड्डा हवाई अड्डे होते हुए IIT ISM परिसर पहुंचेंगी। IIT ISM में राष्ट्रपति लगभग 3 घंटे 50 मिनट तक मौजूद रहेंगी, समारोह के दौरान कुल 1245 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी जिनमें से 30 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति का 20 मिनट का संबोधन भी कार्यक्रम में निर्धारित है।

इस बड़े आयोजन को लेकर IIT ISM प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं, समारोह के लिए टाइम-टू-टाइम शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त IPS और DSP स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं साथ ही 800 से अधिक पुलिस बल भी मुस्तैदी से तैनात रहेंगे। इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे परिसर में उत्साह का माहौल है।