PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 41 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। इस बैठक में राज्य के विकास, रोजगार और आधारभूत संरचना से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए।
कृषि विभाग में बंपर बहाली, 1,392 पदों पर होगी नियुक्ति
राज्य में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए कुल 1,392 पदों पर बहाली को मंजूरी दी गई है। इसमें 1,114 पद प्रखंड कृषि पदाधिकारी और 278 पद अवर कृषि पदाधिकारी के शामिल हैं। इससे कृषि विभाग की कार्यक्षमता में इजाफा होगा और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
पत्रकार पेंशन योजना में संशोधन को मिली मंजूरी
कैबिनेट ने बिहार पत्रकार पेंशन सम्मान योजना-2019 में संशोधन को भी मंजूरी दी है, संशोधन के बाद अब और अधिक पत्रकार इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
राजगीर खेल अकादमी को मिली 1,131 करोड़ की राशि
खेल क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए कैबिनेट ने राजगीर खेल अकादमी के लिए 1,131 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
पटना में बनेगा राम मनोहर लोहिया पथ चक्र, 675.50 करोड़ की मंजूरी
राजधानी पटना में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने राम मनोहर लोहिया पथ चक्र के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। यह पथ चक्र नेहरू पथ पर बनेगा, जिसके लिए 675 करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
सीता कुंड मेला को मिला राजकीय मेला का दर्जा
मुंगेर के प्रसिद्ध सीता कुंड मेले को अब राजकीय मेला का दर्जा दे दिया गया है, इससे मेले का विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
बिहार राज्य युवा आयोग में 6 नए पद स्वीकृत
युवाओं से जुड़े मुद्दों के समाधान को लेकर सरकार ने बिहार राज्य युवा आयोग को सशक्त करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आयोग में 6 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है।