नवादा: भाजपा कार्यालय में विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण (वीबीजी-रामजी) योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार काे जिला अध्यक्ष अनिल मेहता की अध्यक्षता में हुई।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक अरुणा देवी, जिला प्रभारी राजेश कुमार सिंह एवं नालंदा जिला प्रभारी संजय कुमार मुन्ना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा ने की।
प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा वीबीजी-रामजी योजना को लेकर लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है, जिसका जवाब भाजपा कार्यकर्ता तथ्यों और जनसंपर्क के माध्यम से देंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर योजना की वास्तविक विशेषताओं से लोगों को अवगत कराएं तथा गांवों में चौपाल लगाकर जनता को जागरूक करें।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब मजदूरों को 100 दिन की जगह 125 दिन का रोजगार मिलेगा तथा मजदूरी का भुगतान हर सप्ताह सीधे बैंक खाते में किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मंडल स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन कर अभियान को और गति दी जाएगी।
जिला प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वीबीजी-रामजी योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सरकार और जनता के बीच सेतु बनकर कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे।
जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि वीबीजी-रामजी योजना ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और महिलाओं के जीवन में आर्थिक सुरक्षा और सम्मान लाने वाली योजना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि श्रमिकों को अधिक कार्यदिवस और समय पर भुगतान मिले। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के दुष्प्रचार को बेनकाब करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस योजना को जन-जन तक पहुंचाएगा।17 से 20 जनवरी तक सभी मंडलो मे कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमे मंडल के कार्यकर्त्ता सहित पंचयात प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।





