नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों के बीच व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। पीएम मोदी ने यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान के बाद की।
ट्रंप ने क्या कहा?
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच “विशेष संबंध” हैं।
- उन्होंने स्वीकार किया कि “कभी-कभी ऐसे पल आते हैं जब मतभेद दिखते हैं, जैसे टैरिफ और रूस से तेल खरीद के मुद्दे।”
- ट्रंप ने कहा, “मैं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी का दोस्त रहूंगा। वह शानदार प्रधानमंत्री हैं, लेकिन फिलहाल उनके किए काम मुझे पसंद नहीं आ रहे।”
- इसके बावजूद उन्होंने रिश्तों को “सकारात्मक और स्थायी” बताया।
पीएम मोदी का जवाब
- राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
- वह ट्रंप की भावनाओं और रिश्तों के सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना करते हैं।
- भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी दूरदर्शी, व्यापक और वैश्विक है।
- यह संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं।
- उन्होंने ट्रंप को तहेदिल से धन्यवाद दिया और कहा कि वह भी उनके प्रति समान भावना रखते हैं।
हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ नीति और रूस से तेल खरीद जैसे मुद्दों को लेकर मतभेद सामने आए थे। इसके बावजूद दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने यह स्पष्ट किया है कि रिश्तों की बुनियाद मजबूत है और साझेदारी का भविष्य सकारात्मक है।
Post Views: 49