पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बख्तियारपुर में गंगा तट स्थित सीढ़ी घाट का भ्रमण कर वहां कराए गए विकास कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने गंगा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना के तहत किए गए कार्यों और श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन में वे अक्सर सीढ़ी घाट पर स्नान के लिए आया करते थे। उन्होंने बताया कि आज भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए घाट का सुव्यवस्थित विकास कराया गया है। अब श्रद्धालु सुगमता के साथ यहां आकर स्नान एवं पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने सीढ़ी घाट स्थित श्री राधे-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात उन्होंने प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व सांसद पंडित शीलभद्र याजी तथा उनकी धर्मपत्नी स्व. बालकेश्वरी याजी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।





