टाटा नगर रेलखंड की छह ट्रेनें रद्द, 23 ट्रेन के संचालन में बदलाव

Share

पूर्वी सिंहभूम। रेलवे प्रशासन की ओर से परिचालन कारणों से 30 दिसंबर 2025 को टाटा नगर सहित झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से गुजरने वाली कुल 23 ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। इसमें छह ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है, 13 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जबकि 4 ट्रेनें शॉर्ट ओरिजिनेट और शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी। इन बदलावों का सीधा असर टाटानगर, आदित्यपुर और आसपास के यात्रियों पर पड़ेगा।

मंगलवार को रेलवे के अनुसार रद्द की गई ट्रेनों में ट्रेन संख्या 13509 आसनसोल–गया, 13021 हावड़ा–रक्सौल, 13029 हावड़ा–मोकामा, 13030 मोकामा–हावड़ा, 63297 देवघर–जसीडीह और 63571 जसीडीह–मोकामा शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों का संचालन 30 दिसंबर को पूरी तरह से नहीं होगा।

मार्ग परिवर्तित की गई ट्रेनों में टाटानगर से बक्सर जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन संख्या 18183 शामिल है, जिसे आसनसोल–पाथरडीह–गया–पटना होकर चलाया जाएगा और धनबाद व गया में ठहराव दिया गया है। इसके अलावा 22459 मधुपुर–आनंद विहार टर्मिनल, 12023 हावड़ा–पटना, 22347 हावड़ा–पटना, 13105 सियालदह–बलिया, 15047 कोलकाता–गोरखपुर, 13005 हावड़ा–अमृतसर, 12333 हावड़ा–प्रयागराज रामबाग, 17008 दरभंगा–सिकंदराबाद, 13332 पटना–धनबाद, 18186 गोड्डा–टाटानगर और 13127 कोलकाता–आरा ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इन ट्रेनों को धनबाद, गया, भागलपुर, साहिबगंज और अन्य स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है, जिससे यात्रा समय में बदलाव होगा।

वहीं आंशिक रूप से संचालित ट्रेनों में 13207 पटना–जसीडीह, 13208 जसीडीह–पटना, 63210 पटना–देवघर और 63574 किउल–जसीडीह शामिल हैं। इन चारों ट्रेनों को जसीडीह के स्थान पर जमुई स्टेशन तक शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है।

रेल प्रशासन ने जमशेदपुर के यात्रियों से अपील की है कि 30 दिसंबर को यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन संख्या और उसकी स्थिति की जानकारी रेलवे पूछताछ, एनटीईएस या आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031