हर समय थका-थका सा होता है महसूस, कहीं आपमें इस चीज की कमी तो नहीं?

Share

आजकल बहुत से लोग बिना किसी बड़ी बीमारी के भी लगातार थकान, शरीर में दर्द, बाल झड़ने और बार-बार बीमार पड़ने की शिकायत करते हैं। अक्सर लोग इसे उम्र, तनाव या काम के दबाव से जोड़ देते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि कई बार इसकी असली वजह शरीर में विटामिन D3 की कमी होती है।

न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, विटामिन D को अब सिर्फ एक पोषक तत्व नहीं माना जाता, बल्कि यह शरीर में हार्मोन की तरह काम करता है। यह हड्डियों और मांसपेशियों के साथ-साथ इम्युनिटी, पाचन तंत्र, ऊर्जा स्तर और यहां तक कि मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है।

विटामिन D3 का सबसे गहरा असर हड्डियों पर पड़ता है। यह शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को बेहतर बनाता है, जिससे हड्डियों में दर्द और मांसपेशियों की कमजोरी कम हो सकती है। लंबे समय तक इसकी कमी रहने पर खासकर महिलाओं और बुजुर्गों में ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ जाता है। नियमित रूप से विटामिन D3 लेने से हड्डियां मजबूत होती हैं और चलने-फिरने में होने वाली दिक्कतें घट सकती हैं।

इम्युनिटी के लिए भी यह बेहद जरूरी माना जाता है। पर्याप्त मात्रा में विटामिन D3 होने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर रहती है। इससे बार-बार सर्दी-खांसी, वायरल और संक्रमण होने की संभावना कम हो सकती है। कई शोध बताते हैं कि यह शरीर को बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद करता है।

अगर कोई व्यक्ति बिना ज्यादा मेहनत के भी सुस्ती, थकान या पूरे शरीर में दर्द महसूस करता है, तो इसके पीछे विटामिन D3 की कमी हो सकती है। न्यूट्रिशनिस्ट्स का कहना है कि लगभग तीन महीने तक नियमित सेवन करने पर एनर्जी लेवल में सुधार महसूस किया जा सकता है और रोजमर्रा के काम पहले से आसान लगने लगते हैं।

मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका असर देखा गया है। विटामिन D3 मूड को बेहतर करने, तनाव कम करने और नींद की गुणवत्ता सुधारने में मदद कर सकता है। वहीं बाल झड़ने की समस्या से परेशान लोगों में भी इसकी कमी एक आम वजह मानी जाती है।

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि किसी भी सप्लीमेंट को शुरू करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए, ताकि शरीर की जरूरत के हिसाब से सही मात्रा तय की जा सके।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031