पटना : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय सिंह ने बुधवार को सोनपुर मेला पहुंचे जहां उन्होंने विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने स्टॉल का निरीक्षण किया.
इस मौके पर मंत्री संजय सिंह ने कहा कि पेयजल की सुविधाओं को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता है और जब उन्हें पता चला कि सोनपुर मेला में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है तो उन्होंने इसे 24 घंटे के अंदर दुरुस्त करने का आश्वासन दिया और कहा कि विभाग के समीक्षा बैठक के बाद वह पूरे बिहार में विभाग के कार्यक्रमों के जरिए विकास कार्यक्रमों को धरातल पर उतरने में अपनी भूमिका निभाएंगे बताते चलें कि संजय सिंह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री के तौर पर विभाग में कल ही अपना पदभार ग्रहण किया था.
Post Views: 14





