संगम तट पर कड़ाके की ठंड में 1.5 करोड़ भक्तों ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

Share

प्रयागराज। माघ मेले के द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्वालुओं का रेला लगा हुआ है। कड़ाके की ठंड और कोहरे की चादर को चीरते हुए लाखों श्रद्धालु ‘हर-हर गंगे’ के उद्घोष के साथ त्रिवेणी की पवित्र धाराओं में मकर संक्रांति का पुण्य स्नान कर रहे हैं। प्रशासन का अनुमान है कि आज संगम तट पर 1.5 से 2 करोड़ भक्त डुबकी लगाएंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी घाटों की सीसीटीवी कैमरे एवं एआई के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है।

श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं माघ मेले के सुव्यवस्थित संचालन हेतु प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सभी वरिष्ठ अधिकारी बुधवार रात्रि से ही मेला क्षेत्र में डटे हुए हैं। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ज्योति नारायण, पुलिस महानिरीक्षक अजय मिश्र, मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजयपाल शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी ऋषिराज तथा मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

ब्रह्म मुहूर्त से घाटों पर श्रद्धालुओं का डेरा
वाराणसी में मकर संक्रांति का स्नान विशेष धार्मिक महत्व रखता है। आज ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का हुजूम गंगा तट पर उमड़ने लगा। अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका और राजघाट तक पैर रखने की जगह नहीं है। दूर-दराज से आए लाखों श्रद्धालु गंगा की लहरों में पुण्य की डुबकी लगाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रहे हैं और बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं।

माघ मेला 2026: दान-पुण्य और दर्शन का अटूट क्रम
सरयू स्नान के बाद श्रद्धालु मठ-मंदिरों में जाकर पूजन-अर्चन कर रहे हैं। हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें देखी जा रही हैं। पर्व की महत्ता को देखते हुए लोग खिचड़ी, तिल, गुड़ और वस्त्रों का दान कर रहे हैं।श्रद्धालुओं ने अयोध्या के कायाकल्प और प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों की जमकर सराहना की है।

प्रयागराज एसपी नीरज पांडे ने कहा, ‘मकर संक्रान्ति का स्नान कल भी काफी लोगों ने किया। करीब 85 लाख लोगों ने स्नान किया था। आज भी सुबह से काफी भीड़ चल रही है।इसको देखते हुए काफी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।कोहरा भी काफी बढ़ गया है जिसको देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है ताकि कोई रास्ता न भटके, इसके लिए सतत निगरानी की जा रही है।’

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031