पटना: राजद सुप्रीमो और बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता लालू प्रसाद यादव आज 11 जून को अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, अभिनेता व नेता शत्रुघ्न सिन्हा, और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य समेत कई दिग्गजों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
रोहिणी आचार्य ने एक भावुक ट्वीट कर लिखा, “हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा, हमारी ताकत, हमारे कवच, हमारे गौरव, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सुपरमैन, हमारे पापा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे पापा।”
इस अवसर पर पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां लालू यादव 78 पौंड का केक काटेंगे। पार्टी कार्यालय में भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने लालू यादव के जन्मदिन को ‘सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाने की अपील की है। पार्टी द्वारा जारी एक वीडियो संदेश में देशवासियों से तीन प्रमुख कार्य करने की अपील की गई है:
- दलित और वंचित समुदायों के बीच भोजन वितरण
- गरीब बच्चों को पठन-पाठन सामग्री का वितरण
- वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान
राजद ने लोगों से आह्वान किया कि वे हर गांव, हर जिला, हर टोला तक लालू यादव के विचारों को पहुंचाएं और सामाजिक न्याय, सेवा और समर्पण की भावना को जीवित रखें।
गौरतलब है कि लालू यादव का जन्म 11 जून 1947 को गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में हुआ था। वे बिहार के मुख्यमंत्री और भारत सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं। मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कर उन्होंने भारतीय राजनीति में सामाजिक न्याय की मजबूत नींव रखी और पिछड़े वर्गों को नई आवाज दी। राजद की अपील के साथ ही यह जन्मदिन सामाजिक बदलाव और समरसता का प्रतीक बनने जा रहा है।