रांची : राजधानी रांची में बाइकसवार दो अपराधियों ने गुरुवार को बैंक से पैसा निकालकर वापस लौट रहे बुजुर्ग व्यक्ति से लालपुर थाना के सामने 1.13 लाख रूपये छिनकर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि वो कोकर स्थित बैंक आफ इंडिया से अपनी पत्नी की आंखों के इलाज के लिए 1.13 लाख रूपये निकाल कर ऑटो से लालपुर चौक की ओर से थाना की तरफ आ रहा था. इसी दौरान बाइकसवार दो अपराधियों ने पैसों से भरा बैग झपट लिया और फरार हो गया. चुकि वारदात थाना के ठीक सामने घटी थी इसलिए पीड़ित व्यक्ति दौड़कर थाने पहुंचे. जब तक पुलिस वाले उसकी मदद के लिए पहुंचते तब तक बाइकसवार अपराधी रफू चक्कर हो गया.
मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी पारस राणा मौके पर पहुंचे. सिटी एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. पीड़ित व्यक्ति बैंक ऑफ़ इंडिया से पैसे निकाल कर जा रहे थे. उसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित ने आरोपियों की पहचान की है. इसके आधार पर उसके धर पकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है.
बाइक सवार अपराधियों के द्वारा छिनतई की वारदात को अंजाम देने से आधा घण्टे पहले तक पुलिस के द्वारा लालपुर चौक के आसपास गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. लेकिन जैसे ही यह अभियान बंद हुआ अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए थाना गेट के सामने ही छिनतई की घटना को अंजाम दे दिया.





