देवघर : बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री दिलीप जायसवाल सोमवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने पहले बैद्यनाथधाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इसके बाद बासुकीनाथ मंदिर में भी पूजा की.
पूजा के बाद मंत्री दिलीप जायसवाल ने देवघर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव का बागडोर प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते संभाल रहे थे और चुनाव के पहले भी वह बाबा बैद्यनाथ से आकर के आशीष मांगा था. इस चुनाव में बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से एनडीए गठबंधन की जीत हुई है. मनोकामना पूर्ण हुआ है इसलिए बाबा बैद्यनाथ के दरबार में आए हैं.
Post Views: 19





