टिकट नहीं मिला तो भी चुनाव लड़ने का ऐलान, डेहरी या काराकाट सीट से नामांकन की अटकलें, पवन सिंह के जनाधार का मिल सकता है लाभ
पटना : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उतरने की घोषणा कर दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी राजनीतिक दल से टिकट नहीं मिला, तो वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी।
ज्योति सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगी। मैं बिहार की सेवा करना चाहती हूं और अपने पति पवन सिंह के साथ मिलकर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाऊंगी।”
हालांकि उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया कि वह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह रोहतास जिले की डेहरी या काराकाट विधानसभा सीट से मैदान में उतर सकती हैं। इन क्षेत्रों में पवन सिंह की अच्छी पकड़ मानी जाती है, जिसका लाभ ज्योति सिंह को मिल सकता है।
गौरतलब है कि पवन सिंह ने भी मार्च 2025 में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इससे पहले उन्होंने 2019 में काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
अब जब ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, तो राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई है। यदि वे निर्दलीय उतरती हैं, तो बड़े दलों के समीकरणों को प्रभावित कर सकती हैं। पवन सिंह और ज्योति सिंह की सक्रियता ने बिहार की सियासत में नए समीकरण पैदा कर दिए हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी पार्टी उन्हें अपने पाले में लाने में सफल होती है, या वे वाकई निर्दलीय ही मैदान में उतरती हैं।