पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बुधवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित मकर संक्रांति के भोज में शामिल हुए। हालांकि, इससे कुछ महीने पहले ही उन्होंने तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया था और उनसे सभी व्यक्तिगत संबंध तोड़ लेने की घोषणा की थी। निष्कासन के बाद जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) नाम से अपनी नई पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप यादव ने मंगलवार रात अपने माता-पिता और छोटे भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात कर उन्हें दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण दिया था। हालांकि, परिवार से केवल लालू प्रसाद ही भोज में पहुंचे।
तेज प्रताप ने राजद को जयचंदों की पार्टी बताते हुए कहा कि जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) में लगातार लोग जुड़ रहे हैं। जेजेडी के अध्यक्ष तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राजद के विलय का आॅफर दे दिया है। मकर संक्रांति के अवसर पर पटना स्थित आवास में आयोजित दही-चूड़ा भोज में उन्होंने आरजेडी का नाम लिए बिना उसे जयचंदों की पार्टी बताया। साथ ही कहा कि लालू प्रसाद यादव की असली पार्टी जेजेडी है।
तेज प्रताप ने चुटकी लेते हुए कहा कि तेजस्वी देर से सोकर उठते हैं। उन्हें जयचंदों ने घेर रखा होगा। वह रात 9 बजे तक उनका इंतजार करेंगे। जब पत्रकारों ने उनसे तेजस्वी से मनमुटाव के बारे में पूछा तो तेज प्रताप ने कहा कि उनसे जाकर पूछिए, आने का मन है या नहीं। हमने तो न्योता दिया है। पिताजी (लालू) आए हैं, उससे बड़ा क्या हो सकता है। माता-पिता सबका आशीर्वाद है।





