रांची। झारखंड में सर्दी का सितम जारी है। राज्य में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को आठ जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी कर राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में 6 जनवरी से 8 जनवरी तक कक्षाएं स्थगित करने का निर्देश दिया है। यह आदेश प्री-नर्सरी और नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों पर समान रूप से लागू होगा।
शिक्षक-कर्मी नियमित रूप से आयेंगे स्कूल : हालांकि, आदेश में यह भी कहा गया है कि इस अवधि के दौरान सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। उन्हें ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी और विभाग द्वारा निर्धारित गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करना होगा।
कई जिलों में बनी रहेगी शीतलहर की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक राज्य के कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है। वहीं सुबह और देर शाम के समय घना कोहरा और तेज ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों में स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में स्कूलों में अवकाश का यह निर्णय अभिभावकों के लिए भी राहत भरा माना जा रहा है।
प्री-बोर्ड परीक्षा पर स्कूलों का होगा निर्णय
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी विद्यालय में इस अवधि के दौरान प्री-बोर्ड परीक्षा या अन्य महत्वपूर्ण आंतरिक परीक्षाएं पहले से निर्धारित हैं, तो संबंधित सक्षम प्राधिकार अपने विवेक से परीक्षा संचालन को लेकर निर्णय ले सकेंगे। यानी, परीक्षा स्थगित करनी है या आयोजित करनी है। इसका फैसला स्थानीय परिस्थितियों और विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए लिया जाएगा।
मौसम की स्थिति पर सरकार की है लगातार नजर
बता दें कि झारखंड में पहले से ही शीतकालीन अवकाश चल रहा था। सभी स्कूलों को 5 जनवरी से दोबारा खुलना था, लेकिन मौसम की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार को ही 5 जनवरी और 6 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया था। अब ताजा आदेश के तहत इन छुट्टियों को बढ़ाकर 8 जनवरी तक कर दिया गया है। इससे साफ है कि सरकार मौसम की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी निर्णय ले सकती है।





