जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जनपद में मछलीशहर थानान्तर्गत दराेगा के हत्या के प्रयास में वांछित चार आरोपिताें को पुलिस ने साेमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
थाना प्रभारी मछलीशहर विनीत राय ने बताया कि 2 जनवरी को ड्यूटी जाते समय उप निरिक्षक पारसनाथ यादव को बरसठी थाना क्षेत्र के रामपुर कला (भाट का पूरा) के पास सूनसान स्थान पर बदमाशों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में चार आराेपिताें काे आज पुलिस टीम ने करौरा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपिताें में बृजेश गुप्ता निवासी गम्भीरपुर थानान्तर्गत लखमीपुर, तौसीफ गौरा थाना मेहनगर, सेराज पुत्र गौरा थाना मेहनगर व चन्द्रजीत यादव अछीछो थाना गम्भीरपुर हैं। सभी आराेपित जिला आजमगढ़ के रहने वाले हैं। सभी काे न्यायालय भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की गई है।
Post Views: 11





