पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल से लेकर दस्तावेज तक बरामद
जामताड़ा: जामताड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार राज्यों में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राजकुमार मेहता के निर्देश पर बुधवार को नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर (बथानटांड़) के जंगल में पुलिस टीम ने छापेमारी कर इन अपराधियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:
- सलाउद्दीन अंसारी
 - इमतियाज फेजी
 - समसुद्दीन शेख
 - शेख मुजाहिद हुसैन
 
पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं:
- कई मोबाइल फोन
 - सिम कार्ड
 - एटीएम कार्ड
 - बैंक पासबुक व चेकबुक
 - आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि
 
पुलिस के अनुसार, ये अपराधी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और असम में लोगों को फोन कॉल, बैंकिंग फ्रॉड और ओटीपी ट्रिक जैसे तरीकों से ठगते थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क और लिंक की जांच में जुट गई है।
एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि जामताड़ा पुलिस लगातार साइबर अपराध पर सख्ती से काम कर रही है और जल्द ही ऐसे और नेटवर्क का खुलासा होगा।
				
							
															




