छपरा में 18 और 21 जनवरी को दारोगा भर्ती परीक्षा, 25 केंद्रों पर कड़ी निगरानी

Share

छपरा। छपरा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आगामी 18 जनवरी एवं 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

सारण जिला मुख्यालय छपरा के कुल 25 परीक्षा केंद्रों पर दो-दो पालियों में इस परीक्षा का संचालन किया जाएगा। प्रथम पाली के लिए प्रवेश की अनुमति सुबह 08:30 से 09:30 तक निर्धारित है जबकि परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी ।

द्वितीय पाली में प्रवेश की अनुमति दोपहर 01:00 से 02:00 तक निश्चित है जबकि परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 तक होगी। निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

इस परीक्षा में प्रत्येक पाली में 13,296 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान स्पष्ट किया कि परीक्षा की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। परीक्षा के लिए 25 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, 11 जोनल दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक और 4 उड़नदस्ता दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे ताकि मोबाइल सिग्नल बाधित रहे। साथ ही पूरी परीक्षा की सीसीटीवी और सतत वीडियोग्राफी कराई जाएगी। प्रत्येक अभ्यर्थी की फोटोग्राफी के साथ-साथ बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज की जाएगी।

परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस दौरान आसपास की फोटोकॉपी दुकानें और साइबर कैफे बंद रहेंगे। प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षार्थी केंद्र के भीतर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन या यहाँ तक कि घड़ी भी लेकर नहीं जा सकेंगे।

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दीवार घड़ी की व्यवस्था केंद्राधीक्षकों द्वारा की जाएगी। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जो परीक्षा अवधि में जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 निरंतर क्रियाशील रहेगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031