चतरा : कोयलांचल पिपरवार थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे कुख्यात राहुल सिंह (अमन साव) गैंग के अपराधियों के साथ चतरा पुलिस की मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ थाना क्षेत्र के कारो मैदान के पास पुलिस और अपराधियों के बीच हुई है जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गिरोह के एक अपराधी को पैर में गोली लगी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा है.
मुठभेड़ की सूचना के बाद एसपी और टंडवा एसडीपीओ समेत जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. इधर चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोयलांचल में कार्यरत लोगों को डराने धमकाने और क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से राहुल सिंह गिरोह के अपराधी इलाके में सक्रिय है. इनके द्वारा इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व की पिपरवार थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. अभियान के दौरान ही टीम में शामिल अधिकारी और जवानों का सामना कैरो मैदान के पास गिरोह के अपराधियों के साथ हो गई. अपराधियों ने सुरक्षाबलों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद मोर्चा संभालते हुए जवानों ने अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस मुठभेड़ में एक अपराधी को पैर में गोली लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया है. वहीं अन्य अपराधियों के धर पकड़ को लेकर इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों के साथ पुलिस के मुठभेड़ से इलाके में दहशत का माहौल है





