DESK : बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास के बाहर एक युवक ने उस वक्त हंगामा कर दिया जब उसे इंदिरा आवास योजना के तहत अब तक घर नहीं मिलने पर अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा। युवक की जिद थी कि जब तक उसे मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जाएगा, वह वहीं धरना देकर बैठा रहेगा। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 1 अणे मार्ग स्थित आवास पर मौजूद थे, तभी अचानक एक युवक वहां पहुंचा और मुख्य गेट के सामने ही बैठकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि उसे मुख्यमंत्री से मिलना है। युवक का आरोप था कि उसने कई बार पंचायत और ब्लॉक स्तर पर आवेदन दिया है, लेकिन अब तक उसे इंदिरा आवास योजना के तहत घर नहीं मिला है।
सीएम आवास के बाहर युवक की इस हरकत से वहां तैनात सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद कुछ ही देर में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने युवक को समझाने की कोशिश की लेकिन वह लगातार मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़ा रहा, युवक का कहना था कि उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और उसके पास रहने के लिए कोई स्थायी मकान नहीं है। करीब आधे घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के चलते सीएम आवास के आसपास अफरातफरी मच गई और वहां भीड़ जमा हो गई, कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को शांत कर थाने ले जाया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक से थाने में पूछताछ की जा रही है वहीं जिला प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। युवक के लगाए गए आरोपों की जांच के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया है जहां एक ओर सरकार गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों को अपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देना पड़ रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही की बात कर चुके हैं। अब देखना होगा कि इस युवक की शिकायत पर प्रशासन क्या कदम उठाता है और क्या उसे उसका हक मिल पाता है या नहीं।