DARBHANGA : जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव निवासी रिजवी उर्फ राजा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार यह मामला सिमरी थाना क्षेत्र स्थित बिठौली चौक का है, जहां कांग्रेस के मंच से आयोजित वोटर अधिकार यात्रा कार्यक्रम के दौरान रिजवी ने मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इसके बाद सिमरी थाना में कांड संख्या 243/25 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परता दिखाते हुए देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो या आम नागरिक।
इस घटना के बाद से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है जहां विपक्षी दल इस यात्रा को जनता की आवाज़ बता रहे हैं, वहीं सत्ताधारी दल इसे लोकतंत्र का अपमान बता रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना की निंदा की है, उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माता जी के विरुद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया वह अत्यंत अशोभनीय है और इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।
बताया जा रहा है कि बुधवार को दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी को लेकर न सिर्फ अपशब्द कहे गए, बल्कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंच से मोदी विरोधी नारेबाजी भी की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे विवाद और भी गहरा गया है।
बीजेपी ने राहुल गांधी और राजद पर तीखा हमला बोला है, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल लोकतंत्र का सीधा अपमान है। विपक्षी दलों की यह सोच निंदनीय है और जनता इसका जवाब देगी, इस पूरे प्रकरण ने बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। जहां कांग्रेस और राजद के नेता इसे जनता की आवाज़ बताते हुए अपनी बात पर अडिग हैं, वहीं बीजेपी इसे मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला मान रही है।