PATNA : सोमवार को गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा तक आयोजित होने वाली वोट अधिकार रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कई इलाकों में रूट डायवर्जन लागू किया है। रैली के दौरान गांधी मैदान के चारों ओर ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। स्टेशन से गांधी मैदान की ओर जाने वाले ऑटो या ई-रिक्शा को भी रोक दिया जाएगा। इसी तरह, डाकबंगला चौराहा की ओर आने वाले वाहनों पर भी कई दिशाओं से रोक लगाई गई है।
भट्टाचार्य रोड, स्वामीनंदन रोड, स्टेशन गोलंबर और कोतवाली की ओर से डाकबंगला आने की अनुमति नहीं होगी।
कुर्जी की ओर से आने वाले वाहन एकता भवन के पास से डायवर्ट किए जाएंगे और गांधी मैदान नहीं जा सकेंगे।
रामगुलाम चौक से आने वाले सभी वाहन भट्टाचार्य चौराहे की ओर मोड़े जाएंगे।
जेपी गोलंबर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
छज्जूबाग से गांधी मैदान आने वाले वाहन भी डायवर्ट होंगे।
मछुआटोली से आने वाले वाहनों को दिनकर गोलंबर की ओर मोड़ा जाएगा।
लोग अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए पुलिस लाइन के रास्ते का उपयोग कर सकते हैं, रैली को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। गांधी मैदान से डाकबंगला तक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, डाकबंगला चौराहा पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है।