NAWADA : बिहार की सियासत में इन दिनों बयानबाज़ी तेज़ हो गई है, कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा के तहत मंगलवार को नवादा में आयोजित रैली में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब बिहार का युवा मौजूदा पुरानी और जर्जर सरकार से तंग आ चुका है और बदलाव के लिए तैयार है।
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगली बार जब लोकसभा चुनाव होंगे, तो वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा इस बार हम सब मिलकर राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। रैली में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा गठबंधन को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि अब इस पुरानी और जर्जर व्यवस्था को बदलने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि राज्य को युवाओं के हाथों में सौंपने का समय आ गया है और RJD के पास बिहार के विकास का स्पष्ट विज़न है, जिसे वह पूरी मजबूती से लागू करने को तैयार है।
तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भी बड़ा आरोप लगाया, उन्होंने कहा यह SIR वोटों की डकैती है। सत्ताधारी दल जानबूझकर मतदाताओं के नाम सूची से हटा रहा है ताकि विपक्षी वोट घट जाएं, लेकिन हम जनता की ताक़त से इस साजिश को नाकाम करेंगे। अपने पूरे भाषण में तेजस्वी यादव ने बार-बार युवाओं की भूमिका पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा बिहार का युवा अब बदलाव के लिए तैयार है, इस बार एनडीए को सत्ता से बेदखल कर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।
यह रैली कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा का हिस्सा थी, जिसका मकसद मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं और बदलावों के खिलाफ जनजागरण करना है। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस और महागठबंधन का दावा है कि यह अभियान जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेजस्वी यादव का यह आक्रामक रुख न केवल बिहार, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी एक संदेश देने की कोशिश है। वे यह संकेत देने की कोशिश कर रहे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष राहुल गांधी को पीएम पद का चेहरा बनाकर एकजुट हो सकता है। हालांकि एनडीए की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा बिहार की राजनीति में बड़ा सियासी रंग ले सकता है।