PATNA : बिहार सरकार ने सफाई कर्मचारियों के अधिकारों की सुरक्षा, कल्याण और सामाजिक पुनर्वास के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर संबंधित विभाग को आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। यह आयोग सफाई कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान, कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी और उनके प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में काम करेगा। साथ ही यह आयोग सरकार को आवश्यक सुझाव भी देगा, ताकि सफाई कर्मियों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और पाँच सदस्य होंगे, जिनमें एक महिला या ट्रांसजेंडर सदस्य की नियुक्ति अनिवार्य होगी। यह पहल सामाजिक समावेशन और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक अहम कदम मानी जा रही है। सरकार का मानना है कि यह आयोग समाज के वंचित वर्ग से आने वाले सफाई कर्मचारियों को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सहायक सिद्ध होगा।