PATNA : बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के विधायकों ने सरकार के खिलाफ काले कपड़ों में प्रदर्शन किया। वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक तेज प्रताप यादव अपने अलग अंदाज़ में सफेद कुर्ते-पायजामे में विधानसभा पहुंचे। जब मीडिया ने उनसे काले कपड़े न पहनने को लेकर सवाल किया, तो तेज प्रताप ने मुस्कराते हुए कहा काला हम शनिवार को पहनते हैं मेरे ऊपर शनिचरा ग्रह है। तेज प्रताप यादव ने बताया कि वे हर दिन के अनुसार अपना पहनावा तय करते हैं और शनिवार को नियमित रूप से काले कपड़े पहनते हैं, उनका यह बयान विधानसभा परिसर में मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींच गया।
इससे पहले सोमवार को विपक्ष ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ जोरदार हंगामा किया, मंगलवार को विरोध और तेज हुआ। आरजेडी विधायक सतीश कुमार सदन के वेल में जाकर टेबल पर चढ़ गए, स्थिति बिगड़ने पर मार्शल्स को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्हें जबरन नीचे उतारा गया। विरोध प्रदर्शन के कारण विधानसभा का मुख्य द्वार अवरुद्ध हो गया, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वैकल्पिक मार्ग से सदन में प्रवेश कराना पड़ा वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पिछले गेट से अंदर आना पड़ा। हंगामे के बीच सरकार की ओर से कई अहम विधेयक सदन में पेश किए गए, मंत्री मंगल पांडे ने धार्मिक न्यास संशोधन विधेयक 2025 सहित कुल छह विधेयकों को सदन के पटल पर रखा।
बिहार मॉल सेवा कर प्रथम संशोधन विधेयक
बिहार नगर पालिका संशोधन विधेयक
बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संशोधन विधेयक
बिहार कृषि भूमि संशोधन विधेयक
बिहार भूमिगत पाइपलाइन संशोधन विधेयक 2025