PATNA : राजधानी के सबसे व्यस्त चौराहों में शामिल इनकम टैक्स गोलंबर पर दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बिहार पुलिस की QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) की एक चारपहिया वाहन में अचानक आग लग गई। तेज धूप और जाम के बीच सड़क पर जलती गाड़ी को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी में रखे जरूरी फायर सेफ्टी उपकरणों को बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
ड्राइवर सुशील कुमार ने जानकारी दी कि वह वाहन में कुछ तकनीकी कार्य करवाने के लिए उसे मैकेनिक के पास ले जा रहे थे। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और गाड़ी में आग लग गई। उन्होंने बताया कि गाड़ी में फायर सेफ्टी के चार सूटकेस रखे थे, जिन्हें तत्काल बाहर निकाल लिया गया। हालांकि कुछ सामान के आंशिक रूप से जलने की सूचना है। घटना के बाद कुछ देर के लिए इनकम टैक्स गोलंबर पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को नियंत्रित किया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।