DHANBAD : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 1 अगस्त को झारखंड के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में आयोजित 45वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। यह समारोह संस्थान के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जो संस्थान के इतिहास में एक ऐतिहासिक अवसर है। इस विशेष समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कोर्स पूरे करने वाले लगभग 2000 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सलाहकार डॉ. पी. के. मिश्रा को विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ साइंस (डीएससी) की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद का दौरा करने वाली देश की तीसरी राष्ट्रपति होंगी। इससे पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद और वर्ष 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इस संस्थान के दीक्षांत समारोह में शिरकत कर चुके हैं। संस्थान के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है, शताब्दी वर्ष के इस विशेष आयोजन में देश की राष्ट्रपति की उपस्थिति से समारोह की भव्यता और भी बढ़ेगी। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है, साथ ही इसे यादगार और भव्य बनाने के लिए संस्थान द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।