चुनावी साल में पीएम मोदी का बिहार को बड़ा तोहफ़ा, सिवान से 6 हज़ार करोड़ की 28 परियोजनाओं की सौगात

Share

SIWAN : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सिवान जिले के जसौली में एक भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए करीब 5,900 करोड़ रुपये की लागत से 28 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में आवास, शहरी विकास, जल आपूर्ति, सीवरेज, ऊर्जा और रेलवे से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

शहरी और जल परियोजनाएं

पीएम मोदी ने अमृत 2.0 योजना के तहत जलापूर्ति और सीवरेज से जुड़ी 11 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिन पर 2,183 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 10 परियोजनाओं (6 उद्घाटन, 4 शिलान्यास) की सौगात दी गई, जिनकी कुल लागत 2,640 करोड़ रुपये है।

ऊर्जा और रेलवे क्षेत्र को नई दिशा

प्रधानमंत्री ने 500 मेगावाट की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली का शिलान्यास किया जिसकी अनुमानित लागत 135 करोड़ रुपये है। साथ ही वैशाली-देवरिया रेल खंड का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पटना से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह ट्रेन पाटलिपुत्र से चलकर मुजफ्फरपुर, बेतिया और मोतिहारी होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी।इसके अलावा मढ़ौरा रेल इंजन कारखाने से गिनी को भेजे जाने वाले पहले लोकोमोटिव को भी पीएम ने वर्चुअल माध्यम से रवाना किया।पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत 53,600 से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया, जबकि 6,600 से ज्यादा परिवारों को गृहप्रवेश के लिए घरों की चाबियां सौंपी गईं।

राजनीतिक मंच पर दिखी NDA की एकजुटता

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में जातिगत जनगणना को लेकर पीएम मोदी का आभार जताया और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा पहले बिहार का बुरा हाल था, लेकिन एनडीए के शासन में राज्य ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं। जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और आगामी समय में और योजनाएं लाने का आश्वासन दिया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031