DESK : पटना हाईकोर्ट को सोमवार को नया मुख्य न्यायाधीश मिला, जस्टिस विपुल एम. पंचोली ने राजभवन में राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान के समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 10:45 बजे आयोजित हुआ, जस्टिस पंचोली अब पटना हाईकोर्ट के 45वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री, हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण, वरिष्ठ अधिवक्ता, अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण के बाद चीफ जस्टिस विपुल एम. पंचोली ने पटना हाईकोर्ट परिसर स्थित शताब्दी भवन में आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लिया।
इसके बाद दोपहर 12:45 बजे उन्होंने जस्टिस पार्थ सारथी के साथ डिवीज़न बेंच में बैठकर अदालती कार्यों की शुरुआत की, गौरतलब है कि जस्टिस विपुल एम. पंचोली इससे पहले पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश थे। उन्होंने 24 जुलाई 2023 को पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी, अब एक साल बाद उन्हें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया है।