PATNA : बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है, RJD के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर नया कदम उठाया है। उन्होंने टीम तेजप्रताप नाम से एक नया फेसबुक पेज लॉन्च किया है, जिसमें न तो आरजेडी का नाम है और न ही पार्टी का चुनाव चिन्ह। इस कदम को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं फेसबुक पेज पर तेजप्रताप यादव ने लिखा है जिसका कायम है प्रताप, वही है आपका अपना तेजप्रताप। उन्होंने साफ किया है कि अब उनकी सभी राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी इसी पेज के माध्यम से साझा की जाएगी।
अलग पहचान की तैयारी?
तेजप्रताप यादव के इस कदम को उनके राजनीतिक भविष्य की नई रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, माना जा रहा है कि तेजप्रताप अब आरजेडी से अलग अपनी नई राजनीतिक पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने महुआ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर यह संकेत भी दिया कि वे अब फिर से सक्रिय राजनीति में उतरने को तैयार हैं।
अनुष्का यादव के साथ वायरल तस्वीर पर बयान
26 मई को तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, फोटो के साथ दावा किया गया कि दोनों का रिश्ता 12 साल पुराना है। पहले तो तेजप्रताप ने कहा था कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था लेकिन हाल ही में उन्होंने स्वीकार किया कि वे अनुष्का से प्यार करते हैं, इस बयान के बाद यह मामला और भी चर्चा में आ गया है।
अगला चुनाव कहां से?
RJD से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने के बाद तेजप्रताप यादव अब खुलकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं। सावन की पहली सोमवारी पर वे हसनपुर पहुंचे और जनता की समस्याएं सुनीं। जब उनसे पूछा गया कि अगला चुनाव वे हसनपुर से लड़ेंगे या महुआ से, तो उन्होंने कहा अभी कुछ तय नहीं है।