SIWAN : श्रावण मास के पहले दिन सिवान जिले के ऐतिहासिक बाबा हंसनाथ धाम, सोहागरा में श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने हर-हर बम-बम के जयघोष के साथ जलाभिषेक कर बाबा हंसनाथ महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा हंसनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने बताया कि गुरुपूर्णिमा की रात मंदिर में विशेष श्रृंगार आरती का आयोजन किया गया, इसके साथ ही श्रावणी मेले का भी विधिवत शुभारंभ हुआ।
रात 1 बजे से ही श्रद्धालुओं का मंदिर की ओर आना शुरू हो गया था, सुबह होते-होते मंदिर परिसर और आस-पास के रास्तों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने तीनों मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी। श्रद्धालु पैदल चलकर मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंचे, जहां पुलिस बल ने उन्हें व्यवस्थित रूप से दर्शन के लिए लाइन में खड़ा किया। गुठनी बीडीओ डॉ. संजय कुमार ने जानकारी दी कि मंदिर परिसर सहित सभी प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, हर कोने पर पुलिस बल तैनात है और मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
श्रावणी मेले के दौरान मौके पर गुठनी सीओ डॉ. विकास कुमार, दरौली बीडीओ शिखा दीप्ति, दरौली सीओ विद्याभूषण भारती, मैरवा बीडीओ धनंजय कुमार, गुठनी बीपीआरओ कुमार कार्तिकेयन सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और सैकड़ों पुलिसकर्मी डटे रहे। मंदिर के महंत अरविंद गिरी ने गर्भगृह में महिला श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए महिला पुलिस बल की संख्या बढ़ाने की मांग की, वहीं बाबा हंसनाथ सेवा समिति के सदस्य भी मंदिर की व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आए।