RANCHI : झारखंड राज्य सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात गंभीर धमकी भरा फोन कॉल आया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 7903928758 से फोन कर मंत्री को गंदी-गंदी गालियां दीं और धमकी दी कि वे जहां भी रहेंगे, 24 घंटे के भीतर उन्हें मार डाला जाएगा। जानकारी के अनुसार यह नंबर नबाब अंसारी नामक शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस मामले की तुरंत जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी है और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी तक पहुंचने के लिए प्रयास जारी हैं, मंत्री पर हुई इस धमकी से प्रशासनिक स्तर पर चिंता व्यक्त की जा रही है और मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं। झारखंड सरकार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।