नेशनल वुशु चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, तीन गोल्ड समेत पांच मेडल जीते

Share

DESK : राजधानी जयपुर स्थित पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में संपन्न हुई 34वीं सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में झारखंड ने तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किए हैं।

इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में झारखंड से 33 खिलाड़ियों की टीम ने भाग लिया था।

  • चंदन कुमार
  • शिवम उरांव
  • आकाश उरांव
  • एल प्लेटोदीप सिंह
  • प्रिया गाड़ी

झारखंड के खिलाड़ियों की इस सफलता पर झारखंड वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा समेत संघ के तमाम पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। डॉ. कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ. अंशु साहू, चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू, उदय साहू, प्रियदर्शी अमर, शैलेन्द्र कुमार, डॉ. उदीप लाल, मनोज कुमार महतो, मनोज साहू, शशिकांत पांडे, रज़ि अहमद, गोकुलनंद मिश्रा, वाहिद अली, आज़ाद पाठक, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, दीपक गोप, आशीष गोप, अमासी बारला, संजय मंडल, कार्तिक राम, दिनेश यादव, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, प्रतिमा कुमारी, बिमला टोप्पो, सुशांति तोपनो, काजल किरण, मृत्युंजय कुमार राय और शिवेंद्र दुबे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031