बिहार में मानसून को लेकर IMD का बड़ा अपडेट, इस दिन से झमाझम बारिश..कई जिलों में यलो अलर्ट जारी

Share

PATNA : बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) पटना की मानें तो रविवार से प्रदेश के अधिसंख्य हिस्सों में जमकर बारिश होने के आसार हैं। कई जिलों में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है, वहीं तेज हवा और मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा।

खासतौर पर अररिया और किशनगंज जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के भी आसार हैं, मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। शुक्रवार को राजधानी पटना सहित कई इलाकों में तेज धूप और बादलों की आवाजाही बनी रही, जिससे लोगों को दिनभर उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि, कुछ जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी दर्ज की गई।

24 घंटों में कहां-कितनी बारिश हुई

शेखपुरा (बरबिगहा) – 92.6 मिमी (राज्य में सर्वाधिक)

पटना (फतुहा) – 92.4 मिमी

पटना (खुसरूपुर) – 64.4 मिमी

नवादा (पकरीबरमा) – 64.2 मिमी

नालंदा (सरमेरा) – 50.6 मिमी

वैशाली (महुआ) – 45.8 मिमी

गया (गुरूआ) – 45.3 मिमी

भोजपुर (कोइलवर) – 44.5 मिमी

वैशाली (बिदुपुर) – 42.6 मिमी

तापमान की स्थिति

पटना – अधिकतम तापमान 35.6°C

मधुबनी – राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.5°C

नालंदा – शुक्रवार को हवा की गति 41 किमी प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई।

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को चेताया है कि बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतें।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031