PATNA : बिहार की राजधानी पटना में क्राइम का ग्राफ एक बार फिर सुर्खियों में है, कंकड़बाग इलाके से लापता हुए ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण का शव बेउर थाना क्षेत्र में एक खेत में बने कुएं से बरामद किया गया। शव के साथ उनकी स्कूटी और चप्पलें भी वहीं से मिलीं, जिससे उनकी पहचान पुख्ता हुई। इस सनसनीखेज मामले ने राजधानी में हड़कंप मचा दिया है और एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रविवार की रात अभिषेक वरुण अपनी फैमिली के साथ रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में शामिल हुए थे, रात करीब 10 बजे उनकी पत्नी और बच्चे घर लौट गए लेकिन अभिषेक वहीं रुक गए। रात 3 बजे अभिषेक ने अपनी पत्नी को कॉल कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और वे अचानक लापता हो गए। अभिषेक के घर नहीं लौटने पर उनके परिवार ने कंकड़बाग थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, परिवार वालों ने खुद भी उनकी तलाश में कई रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
बेउर थाना क्षेत्र के एक खेत में बने कुएं से पुलिस ने अभिषेक वरुण की लाश बरामद की, घटनास्थल से उनकी स्कूटी और चप्पलें भी मिली हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह हत्या है, आत्महत्या या कोई हादसा। अभिषेक वरुण के एक्सीडेंट की बात और फिर शव का कुएं से मिलना कई संदेह खड़े कर रहा है।
राजधानी पटना में इस तरह एक जिम्मेदार पद पर तैनात बैंक मैनेजर की रहस्यमयी मौत ने राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है और जनता भी असुरक्षा की भावना से ग्रसित होती नजर आ रही है।