PATNA : चर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। यह एनकाउंटर सुबह पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस की टीम जब राजा की गिरफ्तारी के लिए पहुंची, तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राजा को गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और एनकाउंटर से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की जा रही है।
Post Views: 98