पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी का एलान, वोट कटने से रोकने के लिए चलेगा जनसंपर्क अभियान

Share

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विचारों और कार्यों को प्रदेश के हर गांव, मुहल्ले और घर तक पहुंचाया जाएगा। मंगलवार को राजद के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फातमी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के हक और अधिकार के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दो हफ्तों के भीतर प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठनात्मक कामों की समीक्षा की जाएगी और सभी को संगठन को मजबूत बनाने के कार्य में पूरी सक्रियता से जुटना होगा। अली अशरफ फातमी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के माध्यम से वोट लूटने की तैयारी की जा रही है, उन्होंने कहा कि खासकर अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से न हटें इसके लिए सभी को सतर्क रहना होगा।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ जनता के हितों के लिए काम कर रहा है। लालू-तेजस्वी की सोच को आगे बढ़ाते हुए अल्पसंख्यकों की समस्याओं के समाधान और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए योजनाएं बनाई गई हैं।

बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

अली अशरफ फातमी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि शिक्षा के मामले में बिहार पूरे देश में 36वें स्थान पर है जबकि सेकेंडरी और उच्च शिक्षा में क्रमशः 35वें और 34वें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, पलायन और गरीबी बिहार की सबसे बड़ी समस्याएं हैं जिनका समाधान सरकार नहीं निकाल पा रही है। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव जो कहते हैं, उसे अमल में भी लाते हैं और सरकार बनने पर उनके सभी वादे पूरे किए जाएंगे।

कब्रिस्तान घेराबंदी और मदरसा सुधार का वादा

फातमी ने कहा कि एनडीए सरकार 20 वर्षों से कब्रिस्तान की घेराबंदी का प्रचार करती रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है, राजद की सरकार बनने पर दो सालों में सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी पूरी कर दी जाएगी। मदरसा शिक्षा को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी, सच्चर कमिटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ गया है और उसे मुख्यधारा में लाने के लिए गांव-गांव में शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।

सम्मान समारोह का आयोजन

इस अवसर पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं ने अली अशरफ फातमी सहित अन्य पदाधिकारियों का पारंपरिक साफा और टोपी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ. तनवीर हसन, डॉ. अनवर आलम, एजाज अहमद, मो. फैयाज आलम कमाल, मो. गुलाम रब्बानी, आफताब सिद्दीकी, उपेन्द्र चंद्रवंशी, मो. आसिफ लड्डू, मो. हसनैन, शहनवाज सहित कई नेता मौजूद रहे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031