NAWADA : कौआकोल प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को पंचायत उपचुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के वार्ड सदस्य, पंच और पंचायत समिति सदस्य पद पर नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार द्वारा वार्ड सदस्य एवं पंच पद पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाकर की गई। वहीं दरावां पंचायत समिति सदस्य पद पर उपचुनाव में विजयी रूपा सिंह को जिला से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार ने शपथ दिलाई।
गौरतलब है कि कौआकोल प्रखंड के छबैल पंचायत वार्ड संख्या-02 से गोल्डन कुमार, कौआकोल पंचायत वार्ड संख्या-03 से शमीदा खातून तथा नावाडीह ग्राम कचहरी के वार्ड संख्या-08 से विवेक कुमार पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। वहीं दरावां पंचायत समिति सदस्य पद पर हुए मुकाबले में रूपा सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से पराजित करते हुए शानदार जीत दर्ज की। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर बीपीआरओ शमा बानो, प्रधान सहायक संजय कुमार शम्मा, नाजिर गोपाल कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।