PATNA : बिहार में चुनावी साल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के कमजोर वर्गों को बड़ी राहत देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ऐतिहासिक फैसला लिया है। 11 जुलाई को सीएम नीतीश कुमार ने एक क्लिक के जरिए 1 करोड़ 11 लाख लाभार्थियों के खातों में 1227.27 करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी। अब तक मिलने वाले ₹400 की जगह बढ़ी हुई ₹1100 की पेंशन राशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की गई है। यह योजना जून 2025 से प्रभावी मानी जा रही है और हर महीने की 10 तारीख को पेंशन की राशि लाभार्थियों को मिलेगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की इस योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों, विधवाओं तथा दिव्यांगजनों को ₹1100 की मासिक सहायता राशि दी जाएगी, इसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं।
किन योजनाओं के तहत मिली राशि?
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना – 35.57 लाख लाभार्थी
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन – 8.64 लाख लाभार्थी
बिहार विकलांगता पेंशन योजना – 9.65 लाख लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना – 6.32 लाख लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना – 1.10 लाख लाभार्थी
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना – 49.89 लाख लाभार्थी
बिहार कैबिनेट द्वारा पेंशन राशि बढ़ाने के फैसले से अब इस योजना का वार्षिक व्यय ₹5469 करोड़ से बढ़कर ₹14,678 करोड़ हो गया है, सीएम नीतीश कुमार ने X पर लिखा की राज्य में हर वर्ग को उनका हक और सम्मान देना हमारी प्राथमिकता रही है। यह कदम समाज के कमजोर वर्गों के लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करेगा।
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजे जाने से बिचौलियों और भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। पटना, बांका, जहानाबाद, और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में बड़ी संख्या में लोगों को इसका लाभ मिला।
मुजफ्फरपुर: 2.05 लाख लाभार्थियों को ₹22.62 करोड़
बांका: 2.36 लाख लाभार्थियों को ₹24.10 करोड़
नई राशि से लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान है पटना के पुनपुन की निवासी मनोहरी देवी कहती हैं 400 रुपया में कुछ होव हई जी, मिल हलव और खत्मो हो जा हलव। अब 1100 रुपया में दूध वाला चाय पियब और मिठका बिस्कुट भी खायब नीतीश जी के हमरा तरफ से आशीर्वाद।