पटना मेट्रो में दिख रही ‘बुलेट स्पीड’, लेकिन इंग्लिश में हो रही बड़ी चूकें…सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मज़ाक

Share

PATNA : पटना मेट्रो के निर्माण कार्य में इन दिनों जबरदस्त तेजी देखी जा रही है, प्रायोरिटी कॉरिडोर के स्टेशनों पर फिनिशिंग का काम लगभग अंतिम चरण में है और इसी महीने मेट्रो के उद्घाटन की तैयारी भी जोरों पर है। डिपो में मेट्रो बोगियों का ट्रायल चल रहा है, वहीं स्टेशन परिसर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन की कोशिश है कि जिन स्टेशनों का काम उद्घाटन तक पूरा हो जाए, वहीं से मेट्रो सेवा की शुरुआत कर दी जाए।

हालांकि इस जल्दबाज़ी का असर अब नज़र आने लगा है। मेट्रो स्टेशनों पर लगाए जा रहे साइनबोर्ड्स में कई बड़ी और शर्मनाक गलतियां सामने आ रही हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोगों के बीच मज़ाक का विषय बन गई हैं।

पटना मेट्रो के एक स्टेशन पर लगाए गए रूट मैप में ‘Patna Science College’ को हिंदी में ‘पटना विज्ञापन महाविद्यालय’ लिखा गया है। इतना ही नहीं अंग्रेजी में ‘College’ की स्पेलिंग भी गलत तरीके से ‘Collage’ लिखी गई है। इसी बोर्ड पर ‘Patna Junction’ की स्पेलिंग भी गलत रूप से ‘Patna Juction’ दर्शाई गई है। कुछ दिन पहले एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें ‘पाटलिपुत्र’ की स्पेलिंग को अंग्रेजी में ‘Patlipura’ लिखा गया था।

इन गलतियों को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूज़र प्रसून ठाकुर ने लिखा बिहार में जैसा लोग बोलेंगे, वैसा ही लिखेंगे ना लैंग्वेज की टांग तोड़ देते हैं। वहीं ऋषभ राज ने लिखा अब कोई बाहर वाला यह सब देख के बिहारी बोल देगा तो इगो हर्ट हो जाएगा। अरविंद कुमार का कहना है आजकल साइन बोर्ड लिखने का काम वेंडर करने लगे हैं, प्रूफ रीडिंग के अभाव में बेड़ा ग़र्क हो जाता है।

इन वायरल तस्वीरों को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या मेट्रो प्रशासन उद्घाटन से पहले इन गलतियों को सुधारेगा? सोशल मीडिया पर उम्मीद जताई जा रही है कि उद्घाटन से पहले सभी साइनबोर्ड्स की समीक्षा कर सही कर दिया जाएगा। जल्दबाज़ी में हो रहे निर्माण कार्य के बीच इन भाषाई गलतियों ने बिहार को एक बार फिर ऑनलाइन ट्रोलिंग के घेरे में ला खड़ा किया है। अब देखना होगा कि मेट्रो प्रशासन इन गलतियों को कितनी गंभीरता से लेता है और समय रहते सुधार करता है या नहीं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930